थाने के बाहर सीज खड़े ट्रक पर चोरों का धावा- उतार ले गए टायर बैटरी...

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तुरंत थाने में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।;

Update: 2025-02-01 07:35 GMT

बिजनौर। तकरीबन 3 साल पहले सीज किए गए ट्रक की सुरक्षा भी पुलिस नहीं कर सकी है। धावा बोलने वाले बदमाश थाने के बाहर सीज खड़े ट्रक से टायर और बैटरी समेत अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। मामले का पता चलते ही महक में में हड़कंप मच गया।

जनपद बिजनौर के मंडावर थाने के बाहर खड़े सीज ट्रक पर धावा बोलते हुए बदमाश उसमें से टायर, बैटरी और अन्य कीमती सामान चोरी करके चंपत हो गए हैं। नूरपुर के रविदास नगर के रहने वाले कादिर अहमद का ट्रक वर्ष 2020 में तत्कालीन खनन अधिकारी द्वारा एनजीटी के आदेशों के अंतर्गत पदकर सीज कर दिया गया था।

ट्रक मालिक ने बताया है कि पिछले साल 25 नवंबर को जब वह जुर्माना भरने के बाद अपना वाहन लेने के लिए पहुंचा तो ट्रक से कई महत्वपूर्ण सामान गायब थे। चोरों ने थाने के बाहर खड़े ट्रक के टायर, गैयर बाक्स, जैक बैटरी और ट्यूब सहित अन्य कीमती उपकरण चुरा लिए थे।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तुरंत थाने में की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन अब लंबी प्रतीक्षा के बाद अंतत 28 जनवरी को मंडावर थाने में चोरी के इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित ने पुलिस से चोरी हुए सामान की बरामद की की डिमांड की है।Full View

Tags:    

Similar News