होटल रेडियंस गोल्ड से चोरी हुए 5 लाख के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।;

Update: 2025-03-02 11:07 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं उठाईगिरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस ने होटल रेडियंस गोल्ड से तकरीबन₹500000 के सामान से भरे बैग को चोरी कर फरार हुए बदमाश को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व सदर राजू कुमार साव तथा थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शानू चौधरी, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर, कांस्टेबल संकेत कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोपा पुल के पास दबिश देते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसडी तिराहा रेन बसेरा निवासी अजय कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद को गिरफ्तार किया है।


एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए चोर के कब्जे से दो घड़ी, एक हीरे की अंगूठी, एक ब्रेसलेट तथा एक चेन बरामद हुई है।

एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद हुए माल के संबंध में आगरा निवासी पीड़ित तपन जैन ने एक मार्च को थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि होटल रेडियंस गोल्ड के सामने से उनका बैग चोरी कर लिया गया है, जिसमें दो घड़ी, अंगूठी, ब्रेसलेट तथा अन्य कीमती सामान था।

एसपी सिटी ने चोरी हुए सामान की बरामदगी करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।Full View

Tags:    

Similar News