पंचायतीराज मंत्री की कार के टायर में हुआ ब्लास्ट- ड्राइवर ने दिखाई..
सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही पंचायती राज मंत्री की कार का टायर धमाके के साथ फट गया।
चंडीगढ़। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही पंचायती राज मंत्री की कार का टायर धमाके के साथ फट गया। इस दौरान अनियंत्रित हुई कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। ड्राइवर की सूझबूझ से पंचायती राज मंत्री भी इस हादसे में बाल बाल बच गए हैं।
हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली चौधरी देवीलाल की जयंती पर राजस्थान के सीकर में हुई रैली में शामिल होने के लिए गए थे। जननायक जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई इस रैली में शामिल होने के बाद जब पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली हरियाणा के सिरसा में वापस आ रहे थे तो रास्ते में अचानक से उनकी कार का टायर फट गया।
धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए अनियंत्रित हुई कार को काफी प्रयासों के बाद नियंत्रण में लेते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया। जिससे पंचायती राज मंत्री भी बाल बाल बच गए हैं।
सीकर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की 110वीं जयंती पर किसान विजय सम्मान दिवस के मौके पर जननायक जनता पार्टी की ओर से रैली की गई थी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, हरियाणा के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला एवं दिग्विजय चौटाला भी शामिल हुए थे।