महाकुंभ के आसपास लगा भीषण जाम- पार्किंग फुल- नावों के संचालन....
कानपुर रोड और सुलेम सराय में एक साइड की सड़क पूरी तरह से तकरीबन बंद हो गई है।;
प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 25वें दिन स्थानीय लोगों की आमद होने की वजह से महाकुंभ के आसपास जाम लग गया है। संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए हैं। भीड़ को देखते हुए नावों के संचालक पर रोक लगा दी गई है।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज और आसपास के जनपदों के लोग अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंचने लगे हैं, जिसके चलते महाकुंभ में भीड़ का आलम चारों तरफ पसर गया है। भीड़ को देखते हुए नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
मेले के आसपास जो भी पार्किंग बनाई गई है वह पूरी तरह से फुल हो गई है, जिसके चलते गाड़ियों को वापस किया जा रहा है। इसकी वजह से हर तरफ लंबा जाम दिखाई दे रहा है। कानपुर रोड और सुलेम सराय में एक साइड की सड़क पूरी तरह से तकरीबन बंद हो गई है। मेले में आज पास वाली गाड़ियों एवं बाइक को एंट्री दी जा रही है।