एक्सप्रेस वे पर डंपरों के टकराते ही हुआ जोरदार धमाका और लग गई आग

चालक और परिचालकों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई है।;

Update: 2024-01-27 11:16 GMT

औरैया। एक्सप्रेसवे पर अपना डेरा जमाकर बैठे कोहरे की वजह से दो डंपर आपस में टकरा गए। जिससे जोरदार धमाका हुआ और दोनों डंपर भीषण आग के गोले में तब्दील हो गए। देखते ही देखते धूं धूं करके जले दोनों डंपर खाक हो गए हैं। चालक और परिचालकों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अपना डेरा जमा कर बैठे कोहरे की वजह से दो डंपर आपस में टकरा गए। इस दौरान हुए शॉर्ट सर्किट के बाद दोनों गाड़ियों में जोर का धमाका हुआ और उनमें आग लग गई।

आग में डंपरों को जलते हुए देखकर चालक एवं परिचालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई है। हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

डंपर में सवार गुरु साहब पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हरदोई, कुलदीप पुत्र गिरधारी सिंह निवासी हरदोई तथा सुवन कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी निवाड़ी मध्य प्रदेश घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हाईवे से हटवाकर अलग करते हुए यातायात को सुचारू कराया है।

Tags:    

Similar News