पेड़ पर लटकती मिली लाश को लेकर मचा हड़कंप- हत्या या आत्महत्या?
आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर लाश को सड़क किनारे खड़े पेड़ पर शर्ट के सहारे लटकाया है?
मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के जंगल में खड़े पेड़ पर शर्ट के फंदे के सहारे लटक रही लाश को देखकर ग्रामीणों में सनसनी सी फैल गई। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटक रही लाश को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। यह हत्या है अथवा आत्महत्या! पुलिस अब इसकी गुत्थी सुलझाने में लग गई है।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी घटायन के रहने वाले लोग खेती-बाड़ी के सिलसिले में जब जंगल गए तो वहां पर सड़क किनारे खड़े पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश को देखकर उनमें सनसनी फैल गई।
यह बात थोड़ी ही देर में गांव से होते हुए आसपास के इलाके में फैल गई। जिसके चलते मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के बाद जानसठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सडक किनारे उत्तरी घटायन के रहने वाले अनुज पुत्र देवेंद्र सिंह के खेत के सामने खड़े पेड़ पर शर्ट के सहारे फंदा लगाकर लटके मिली लाश को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया।
पुलिस द्वारा जब मौके पर मौजूद व्यक्तियों से शव की शिनाख्त कराई गई तो मृतक की पहचान दक्षिणी घटायन के रहने वाले अलीम मोहम्मद उर्फ छोटा पुत्र अमीर के रूप में की गई। पुलिस ने तकरीबन 26 वर्षीय व्यक्ति की लाश का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलीम मोहम्मद ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर लाश को सड़क किनारे खड़े पेड़ पर शर्ट के सहारे लटकाया है? पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।