नई दिल्ली। विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए भगवंत मान सरकार और गवर्नर के बीच खिंची तलवारें अब म्यान में रख दी गई है। सरकार के साथ चल रही रार को खत्म करते हुए अब गवर्नर ने विधानसभा का सत्र बुलाने की इजाजत दे दी है। पंजाब सरकार की ओर से इसके लिए विधानसभा सचिव को चिट्ठी भी लिखी गई है।
रविवार को भगवंत मान सरकार के साथ चल रहे 36 के आंकड़े को विराम देते हुए गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाने की इजाजत दे दी है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतर सिंह संधवान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पंजाब के राज्यपाल ने 27 सितंबर को सुबह 11.00 बजे चंडीगढ़ में विधानसभा का सत्र बुलाने पर अपनी सहमति जताई है। पंजाब सरकार ने इसके लिए विधानसभा के सचिव चिट्ठी भेजी है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पिछले दिनों भगवंत मान सरकार को बहुमत परीक्षण के लिए विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद गवर्नर एवं सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। शुक्रवार को गवर्नर ने विधानसभा सचिव से सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विधाई कार्यों का ब्यौरा देने को कहा था। उसी समय माना जा रहा था कि राज्यपाल की ओर से देर सवेर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की परमिशन दे दी जाएगी।