शिक्षा मंत्री पर हुई सवालों की बौछार- पत्रकार पर दर्ज एफआईआर

युवा मोर्चा के नेता की तहरीर पर पुलिस पत्रकसा बताये जा रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

Update: 2023-03-13 09:17 GMT

संभल। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के ऊपर जब मीडिया कर्मी ने सवालों की बौछार कर दी तो राज्यमंत्री पूछे गए सवालों का जवाब देने के बजाय उसकी खिंचाई करने लगी। पब्लिक ने भी जब भरी सभा के बीच एक स्वर से गांव में विकास के काम नहीं होने का रोना रोया तो शिक्षा राज्य मंत्री बगले झांकने लगी। इस मामले में अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता की तहरीर पर पुलिस पत्रकसा बताये जा रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुद्धनगर खंडवा में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी। गांव में पहुंची शिक्षा राज्य मंत्री का ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसी दौरान राज्यमंत्री माइक संभाल कर सरकार की ओर से किए गए कामों का ब्यौरा रखने लगी। इसी बीच माइक आईडी लेकर मौके पर पहुंचे युवक ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री के ऊपर गांव में विकास कार्य नहीं होने और मंत्री के ऊपर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए सवालों की बौछार कर दी।

तकरीबन 2 मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह माइक आईडी लिए हुए युवा राज्य मंत्री के सामने सवालों की बौछार कर रहा है और उसके सवालों का जवाब देने के बजाय राज्य मंत्री उसे बता रही है कि मीडिया की तरह बात पूछो कि वहां के काम कब तक करोगी। तेरी निगाहे मैं बहुत देर से पहचान रही थी। जब तू वहां पर खड़ा हुआ था तब भी मैंने तेरी निगाहें पहचान ली थी। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव की तहरीर पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पत्रकार संजय राणा के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी बनाए गए मीडिया कर्मी को कस्टडी में ले लिया है।

Tags:    

Similar News