गंदगी और अतिक्रमण की जोनल अधिकारी पर गिरी गाज- मंत्री ने...
लखनऊ की महापौर और सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।;
लखनऊ। गंदगी और अतिक्रमण को लेकर प्रभारी मंत्री द्वारा दिखाए गए सख्त रुख की राज जोनल अधिकारी पर गिर गई है प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाते हुए जोनल अधिकारी को हटाने का आदेश दिया है।
दरअसल शुक्रवार को प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ के जोन-1, 4 और 7 का दौरा करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री को न ही में सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई मिली चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य देखकर नाराज हुए प्रभारी मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की जमकर क्लास लगाते हुए जोनल-1 के अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लखनऊ की महापौर और सुषमा खर्कवाल एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने इस दौरान साफ सफाई को लेकर पब्लिक से फीडबैक लिया, जिसमें बताया गया कि किसी भी सफाई संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर नागरिकों द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।