नाकारा साबित हो रहे शिक्षा विभाग पर राष्ट्रपति ने जडा ताला- छात्रों...

राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहा है।;

Update: 2025-03-21 11:36 GMT

नई दिल्ली। लंबे समय से स्टूडेंट को अच्छी शिक्षा देने में नाकामयाब साबित हो रहे शिक्षा विभाग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताला लगा दिया है। शिक्षा विभाग को बंद करने से जुड़े आदेश पर दस्तखत करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षा विभाग को बंद करते हुए उसे बंद करने से जुड़े आदेश पर अपने दस्तखत कर दिए हैं। जिससे सरकार का एक बड़ा विभाग कम हो गया है और इससे जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नौकरी पर खत्म होने की तलवार लटक गई है।

शिक्षा विभाग को बंद करने के आदेश पर दस्तखत करने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका विश्व के अन्य किसी भी देश की तुलना में शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करता है, लेकिन जब सफलता की बात आती है तो देश लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर पाया जाता है।Full View

Tags:    

Similar News