दारू पार्टी में पूर्व मंत्री की पुत्रवधू का मर्डर- बॉयफ्रेंड एवं पति..
इसी बीच रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया और वह एक बार फिर से उसकी मां को पीटने लगा।;
झांसी। घर के भीतर आयोजित की गई दारू पार्टी में पूर्व मंत्री की पुत्रवधू का मर्डर कर दिए जाने से इलाके में सनसनी सी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।
शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में 36 वर्षीय पत्नी संगीता तथा तीन बच्चों के साथ रहने वाले रविंद्र अहिरवार के घर बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे रोहित वाल्मीकि नामक युवक दारू लेकर आया था।
रविंद्र अहिरवार की बड़ी बेटी एंजल के मुताबिक इसके बाद उसकी मां संगीता पिता रविंद्र तथा रोहित बेडरूम के भीतर चले गए थे और तीनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। इस दौरान माता-पिता ने एंजेल तथा उसके भाई बहन को ऊपर किराए पर रहने वाली महिला के पास भेज दिया था। एंजल के मुताबिक कमरे के भीतर बंद हुई संगीता ने अपने पति और बॉयफ्रेंड के साथ दारू पी, तकरीबन 1 घंटे बाद जब बच्चे किराएदार महिला के कमरे से उतरकर नीचे आए और दूसरे कमरे में चले गए तो उसी समय बेडरूम के अंदर से मारपीट होने की आवाज आने लगी।
एंजेल का कहना है कि इस दौरान उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाते हुए उसे आवाज लगाकर बोल रही थी कि मुझे बचाओ। एंजेल जब दौड़कर बेडरूम के कमरे के पास गई और दरवाजा खटखटाया तो रोहित ने थोड़ा सा दरवाजा खोला और ₹100 देकर बोला कि जाओ कुछ ले लो। मगर एंजेल ने पैसे नहीं लिए।
इसी बीच रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया और वह एक बार फिर से उसकी मां को पीटने लगा। इसी दौरान एंजेल दौड़कर दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार शकुंतला के पास गई और घटना की जानकारी दी।
जब तक एंजेल और शकुंतला नीचे उतरकर आई उस समय तक उसकी मां की आवाज शांत हो चुकी थी। इस दौरान शकुंतला ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, मगर वह अंदर से नहीं खुला।
बाद में शकुंतला ने डायल- 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने देखा कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी हुई थी और वहीं पर रोहित वाल्मीकि भी पड़ा हुआ था, जबकि उसका पति सोफे पर नशे में धुत्त हुआ पड़ा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौत का निवाला बनी महिला के चेहरे, आंख, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।