गर्भगृह में रुपए उड़ाने वाली महिला की अब जेल जाने की तैयारी

यह मामला किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Update: 2023-06-19 09:59 GMT

जोशीमठ। देवभूमि उत्तराखंड के चमोली स्थित श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में महिला द्वारा रुपए उड़ाने की बाबत श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने गहरी नाराजगी जताते हुए इस संबंध में जिलाधिकारी एवं एसपी से बात करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा है।


देवभूमि उत्तराखंड में श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाली समिति ने श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रुपए बरसाए जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है।


मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय इंद्र अजय ने इस संबंध में अफसरों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में दर्शन पूजन के लिए पहुंची एक महिला ने शिवलिंग के ऊपर नोट बरसाने शुरू कर दिए थे। यह मामला किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।Full View

श्री केदारनाथ के गर्भ गृह में शिवलिंग पर रुपए बरसाने के धनबल के इस भौंडे प्रदर्शन को लेकर जब सोशल मीडिया पर महिला की इस करतूत को लेकर बयानबाजी शुरू हुई तो मंदिर समिति ने रुपए बरसाने के इस मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News