पटवारी भर्ती परीक्षा की टॉपर नहीं दे सकी सवालों के जवाब- जोड़ लिए..

जब एक रिपोर्टर पूनम राजावत का इंटरव्यू लेने के लिए उसके घर पहुंचे तो रिपोर्टर को देखते ही टॉपर बुरी तरह से सकपका गई।

Update: 2023-07-18 11:51 GMT

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में सरकार की ओर से आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़झाले की बात सामने आने के बाद अब परीक्षा में टॉपर रहे अभ्यर्थियों की योग्यता पर सवाल उठने लगे हैं। तकरीबन 1000000 छात्रों में से पटवारी भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल करने वाली अभ्यर्थी का हाल पूछे गए सवालों में बुरी तरह से बेहाल निकला है। जिस तरह से वर्ष 2016 में बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा में टॉपर रही रूबी राय आर्ट के विषयों के नाम भी नहीं बता पाई थी उसी प्रकार पटवारी भर्ती की टॉपर भी आसान से सवालों का जवाब नहीं दे सकी है।

दरअसल मध्यप्रदेश में सरकार की ओर से आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला किए जाने का आरोप लगने के बाद जब एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर पटवारी भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली पूनम राजावत का इंटरव्यू लेने के लिए उसके घर पहुंचे तो रिपोर्टर को देखते ही टॉपर बुरी तरह से सकपका गई।


पूनम राजावत से जब रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं और कितने संभाग हैं तथा नर्मदा पुरम संभाग में कौन-कौन से जनपद आते हैं? तो पूनम राजावत के चेहरे पर इन सवालों को सुनते ही हवाइयां उड़ने लगी और वह रिपोर्टर द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का जवाब नहीं दे सकी।

नेशनल एजुकेटेड यूनियन नामक एक ट्विटर हैंडल पर रिपोर्टर के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा की टॉपर पूनम राजावत का सेंटर भी ग्वालियर के उस प्राइवेट कॉलेज में ही लगा हुआ था जिस का संचालन एक बीजेपी विधायक द्वारा किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसी सेंटर से पटवारी भर्ती परीक्षा के 10 में से 7 टॉपर उत्तीर्ण होकर निकले थे। हालांकि भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर उठे विवाद के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।Full View

Tags:    

Similar News