नई दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत के परिसर में खड़े 26 पेड़ ट्रांसप्लांट किए जाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसकी मंजूरी देते हुए 260 नए पेड़ लगाने की शर्त भी लागू की है।
सुप्रीम कोर्ट के भवन के विस्तार के लिए दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से दिए गए एक बड़े आदेश में देश की शीर्ष अदालत परिसर में खड़े 26 वृक्षों के ट्रांसप्लांट को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट भवन परिसर के विस्तार के प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब यहां पर नए कोर्ट रूम, कांस्टीट्यूशनल कोर्ट तथा जजों के चेंबर एवं वकीलों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट प्रोजेक्ट डिविजन- प्रथम और सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टर्मेंट यानी सीपीडब्ल्यूडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में खड़े 26 वृक्षों को ट्रांसप्लांट करने की मंजूरी मांगी थी। दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने इसे अपनी मंजूरी देते हुए शर्त लगाई है कि 26 पेड़ों के बदले 260 नए पेड़ लगते होंगे।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए अधिवक्ता सुधीर मिश्रा ने अदालत को बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट की शर्त के मुताबिक यह सभी 260 पेड़ सुंदर नर्सरी में लगाए जा चुके हैं।