बाघिन ने कुत्ते को झपटकर किया खत्म- डर गए पर्यटक
सोशल मीडिया पर जानवरों व पक्षियों की विभिन्न प्रकार की वीडियो सामने आती रहती हैं;
जयपुर। सोशल मीडिया पर जानवरों व पक्षियों की विभिन्न प्रकार की वीडियो सामने आती रहती हैं। जानवरों की हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों के बीच घूम रहे कुत्ते को देखते हुए बाघित सुल्ताना आती है और वह उसे झपट लेती है और वहीं पर उसे खत्म कर देती है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं।
अनीश अंधेरिया नाम के व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन वन की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाघिन सुल्ताना सोमवार अलसुबह राष्ट्रीय उद्यान के जाने वन के निकट टहल रही थी। इसी बीच वहां कई पर्यटक वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जो जीप से गुजर रहे हैं। ठीक इसी दौरान बाघिन सुल्ताना को को एक कुत्ता वहां पर टहलता हुआ नजर आता है। सुल्ताना बिना एक सैकेंड गवायें हुए कुत्ते को झपट लेती है और उसे खींचते हुए झाड़ियों में ले जाती है। वायरल हो रही इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही बाघिन सुल्ताना कुत्ते को झपटती है तो पर्यटक डर जाते हैं। इस वीडियो का शेयर करते दौरान लिखा है कि रभोरे के अंदर बाघ ने कुत्ते को मार डाला। ऐसा करने में यह खुद को घातक बीमारियों जैसे कैनाइन डिस्टेंपर के लिए उजागर कर रहा है जो कुछ ही समय में बाघों की आबादी को नष्ट कर सकता है। वन्यजीवों के लिए कुत्ते एक बड़े खतरे के रूप में सामने आए हैं। अभयारण्यों के अंदर उनकी उपस्थिति को नियंत्रित करने की जरूरत है।