रातभर खुला रहेगा मंदिर- महाशिवरात्रि पर 42 घंटे दर्शन देंगे बाबा....

मंदिर न्यास के शेड्यूल में सोमवार पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन का अलग-अलग समय है।;

Update: 2025-01-05 10:29 GMT

वाराणसी। महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा विश्वनाथ 42 घंटे लगातार श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। रात भर मंदिर खुला रहेगा और इस दौरान तीन आरतियां भी नहीं होगी।

महाशिवरात्रि के मौके पर 26 फरवरी को बाबा विश्वनाथ के मंदिर के कपाट बंद नहीं होंगे और रात भर खुले रहेंगे। इस मौके पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन श्रद्धालु 42 घंटे तक लगातार कर सकेंगे। रात की तीन आरतियां भी इस दौरान नहीं की जाएगी।

रविवार को मंदिर न्यास की ओर से महाकुंभ- 2025 के दौरान आरती और भोग का जो नया शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक बाबा विश्वनाथ का मंदिर रात भर खुला रहेगा।

45 दिन के महाकुंभ के दौरान रोजाना 20 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया गया है, इसलिए 13 जनवरी से लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से 26 फरवरी तक का शेड्यूल मंदिर न्यास की ओर से निर्धारित किया गया है।

मंदिर न्यास के शेड्यूल में सोमवार पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दिन का अलग-अलग समय है।Full View

Tags:    

Similar News