REEL के लिए मौत का स्टंट- वीडियो बनाते समय नहर में गिरी स्कॉर्पियो

सर्च ऑपरेशन के लिए रात के समय नहर का पानी बंद करा दिया गया।;

Update: 2025-03-06 11:29 GMT

अहमदाबाद। REEL बनाने के लिए किराए पर ली गई स्कॉर्पियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बनाई जा रही वीडियो शूटिंग के दौरान यू टर्न लेते समय नहर में जा गिरी। कार में सवार तीन दोस्तों में से दो की लाश बरामद हो चुकी है, जबकि तीसरे की अभी तक तलाश जारी है।

बृहस्पतिवार को सामने आए गुजरात के अहमदाबाद के एक वीडियो में REEL बनाने के चक्कर में जंगल में गए तीन दोस्तों की स्कॉर्पियो कर यू टर्न लेते समय अनियंत्रित होने के बाद नहर के भीतर जा गिरी।

अहमदाबाद के एच डिविजन ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यश, यक्ष और कृष नामक तीन दोस्त₹3500 में 4 घंटे के लिए स्कॉर्पियो कार किराए पर लेकर वीडियो बनाने के लिए फतेवाडी नहर पर पहुंचे थे।


वहां पहले से ही उनके चार अन्य दोस्त मौजूद थे। जिस समय यश, यक्ष और कृष कार में सवार होकर तेजी के साथ यू-टर्न लेने का स्टंट कर रहे थे तो इसी दौरान अनियंत्रित हुई कार मुड़ने की बजाय सीधे सड़क किनारे से होकर बह रही नहर में जा गिरी।

इस दौरान बाहर खड़े दोस्तों ने आसपास के लोगों की मदद से रस्सी फेंककर में स्कॉर्पियो के साथ नहर में गिरे युवकों को बचाने की कोशिश की।

लेकिन तीनों पानी की तेज धार में बह निकले। बुधवार की शाम नहर में कार के गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर ही पहुंच गई और तीनों की तलाश शुरू कर दी।

सर्च ऑपरेशन के लिए रात के समय नहर का पानी बंद करा दिया गया। रात तकरीबन ढाई बजे तक चले ऑपरेशन में तीनों दोस्तों का पता नहीं चल पाया। आज सवेरे यक्ष और यश सोलंकी की लाश शास्त्री ब्रिज के पास नदी में तैरती हुई पाई गई है, जबकि कृष का अभी तक पता नहीं चल सका है और उसकी तलाश जारी है।Full View

Tags:    

Similar News