11560 वर्ग मीटर में बनेगा मंदिर- लगेगी 108 फीट हनुमान जी की मूर्ति

मंदिर में 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति लगाई जाएगी।;

Update: 2025-03-06 11:32 GMT

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने 11560 वर्ग मीटर में बनने वाले हनुमान मंदिर का शिलान्यास किया। मंदिर में 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति लगाई जाएगी।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने महानगर के शताब्दी नगर में श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा 100 करोड रुपए की लागत से बनवाए जाने वाले भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास चांदी की ईंट रखकर किया।

इस मौके पर श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने बताया है कु शताब्दी नगर में 11560 वर्ग गज में बनने वाला मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सेवा का भी केंद्र बनेगा। मंदिर में श्री लक्ष्मी नारायण शिव परिवार और श्री अग्रसेन महाराज की मूर्ति के साथ 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

महामंत्री गिरीश कुमार के मुताबिक मंदिर परिसर 11560 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा और इसमें चिकित्सालय के अलावा वृद्ध आश्रम, योग केंद्र तथा प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र भी बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ से आमंत्रित किए गए भजन सम्राट संजय अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी।Full View

Tags:    

Similar News