विधानसभा के सचिवालय में बम-मचा हड़कंप-जांच को पहुंचा दल
नियंत्रण कक्ष को मिली इस सूचना के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सचिवालय को खंगालने में जुट गया।
मुंबई। विधानसभा सचिवालय में बम रखा हुआ होने की सूचना से हड़कंप मच गया। नियंत्रण कक्ष को मिली इस सूचना के बाद पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और सचिवालय को खंगालने में जुट गया। आरंभिक जांच में यह सूचना झूठी होने की आशंका जताई गई है।
रविवार को आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि महाराष्ट्र विधान सभा के सचिवालय में बम रखा गया है। सचिवालय मे बम रखे होने की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। नियंत्रण कक्ष की ओर से तुरंत ही मामले की जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई। अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस और बम रोधी दस्ते का अमला आनन-फानन में विधानसभा सचिवालय पहुंचा और बम खोजने के काम में जुट गया। बम निरोधक दस्ते के साथ विधानसभा सचिवालय को खंगालने में जुटी पुलिस फिलहाल इस सूचना को झूठा मानकर चल रही है। बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई में मंत्रालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2020 की 31 मार्च को मंत्रालय की चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। रात लगभग 8.30 बजे लगी इस आग को 1 घंटे में ही काबू में कर लिया गया था। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय आग लगने के कारणों की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई थी। आग में चैथी मंजिल पर स्थित शहरी विकास विभाग के कक्ष में रखा सामान जल गया था। आग लगने से चैथी मंजिल पूरी तरह से आग की लपटों व धुएं से भर गई थी।