खून की प्यासी बनी मधुमक्खियां को कैद करने यूनिवर्सिटी पहुंची टीम
मधुमक्खियां के हमले की चपेट में आई एक छात्रा अभी तक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है।;
मेरठ। लोगों के खून की बुरी तरह से प्यासी बन चुकी मधुमक्खियां को कब्जे में लेने के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में कैचर्स टीम को बुलाया गया है। मौके पर पहुंची कैचर्स टीम दो दिनों से आतंक मचाने वाली मधुमक्खियां को कैद करने के प्रयासों में जुटी हुई है।
रविवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में मधुमक्खी कैचर्स टीम को बुलाया गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची कैचर्स टीम वहां पर लगे मधुमक्खियों के आश्रय स्थल छत्ते को तोड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अपना कब्जा जमा कर बैठी मधुमक्खियां ने बुरी तरह से अपना आतंक मचा रखा है और वह लगातार आने-जाने वाले लोगों तथा स्टूडेंट पर अपना हमला कर रही है।
शुक्रवार को मधुमक्खियां द्वारा किए गए हमले की चपेट में आकर रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर धर्मवीर की मौत हो गई थी। शनिवार को भी दिनभर उड़ती रही मधुमक्खियां ने एक स्टूडेंट के अलावा कई अन्य लोगों को हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
मधुमक्खियां के हमले की चपेट में आई एक छात्रा अभी तक अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है।