शादी में डीजे पर डांस के विवाद में बवाल- बैंकट हॉल में चाकू से युवक...

मृतक के पिता मुनव्वर पुत्र मुन्ना की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।;

Update: 2025-02-23 12:27 GMT

देवबंद बैंक्विट हॉल के भीतर बज रहे डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में युवक की जान चली गई है। घायल हुए मृतक के चाचा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देवबंद के सांपला रोड स्थित बैंकट हॉल में देवबंद के रहने वाले जावेद उर्फ कलुआ की बेटी का शादी समारोह आयोजित किया गया था। मंगलौर के कुरड़ी गांव से आई बारात में आया तसव्वर और उसका चाचा असलम जिस समय डीजे पर डांस कर रहे थे तो इसी दौरान जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नरा गांव के रहने वाले शमशाद, इंतजार व नदीम निवासी गांव जटोल की जावेद उर्फ कलवा निवासी देवबंद से उनकी कहा सुनी हो गई।

विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने तसव्वर और असलम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू बाजी होते ही शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई। घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां असलम को अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर ने तसव्वर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

रुड़की ले जाते समय रास्ते में तसव्वर की मौत हो गई। मृतक के पिता मुनव्वर पुत्र मुन्ना की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल बीनू सिंह के मुताबिक दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि बाकी बच्चे दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। फरार हुए दोनों अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मृतक के परिवार के लोग थाने पर अभी तक अपना डेरा डाले बैठे हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News