बाजार गई शिक्षिका ने वापस लौटकर किया ऐसा काम मच गया कोहराम

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से झूल रहे शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-07-05 12:14 GMT

चंदोसी। इंटर कॉलेज से लौटते समय बाजार गई शिक्षिका ने घर पहुंचने के बाद फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जान दे दी है। साथी शिक्षिका ने देखकर मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से झूल रहे शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुलंदशहर के थाना जगीराबाद क्षेत्र के ककरई गांव की रहने वाली 32 वर्षीय कुमारी रचना पुत्री शांति स्वरूप चंदौसी के रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में खेल टीचर के पद पर तैनात थी। गणेश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहने वाली रचना ने दो महीने पहले बिसौली गेट के रहने वाले राजीव कुमार शर्मा के मकान की दूसरी मंजिल पर कमरा किराए पर लिया था।

इसी मकान में रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज की दूसरी शिक्षा का शारदा भी अपने परिवार के साथ रह रही है। इंटर कॉलेज से लौटते समय रचना अपने साथ चल रही शारदा को बाजार जाने की बात कह कर चली गई थी, कुछ समय बाद रचना वापस लौटकर घर आ गई।

इस दौरान जिस समय शारदा छत पर कपड़े लेने के लिए गई थी तो उसने रचना को आवाज़ लगाई, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर बाद जब शारदा ने दोबारा से रचना को आवाज लगाई तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने धक्का देकर दरवाजा खोल भीतर के नजारे को देखते ही वह बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गई। क्योंकि पंखे से रचना का शव लटका हुआ था। शारदा ने जब शोर मचाया तो राजीव शर्मा की पत्नी प्रगति शर्मा दौड़ते हुए मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से झूल रहे शिक्षिका के शव को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News