औरंगजेब को महामानव बताने वाले सपा विधायक का यू टर्न- अब बोले....
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने अब औरंगजेब को महान बताने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है।;
मुंबई। मुगल शासक औरंगजेब को महामानव बनाने का प्रयास करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक ने मुगल शासक की तारीफ को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अपने बयान को वापस लेते हुए कहा है कि मेरी बात से यदि कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द एवं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।
मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बैक फुट पर आए महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने अब औरंगजेब को महान बताने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा है कि मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है लेकिन फिर भी अगर मेरी बात कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्दों एवं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बीते दिन कहा था कि हमें इतिहास में गलत दिखाया जा रहा है, क्रूर शासक बताए जाने वाले औरंगज़ेब ने देश में कई हिंदू मंदिर बनवाए हैं। इसलिए मैं औरंगजेब को क्रूर शासक बिल्कुल नहीं मानता हूं।
उन्होंने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच हुई लड़ाई धार्मिक नहीं बल्कि संपत्ति और सत्ता को लेकर हुई थी।
उन्होंने कहा था कि अगर कोई यह बात कहता है कि औरंगजेब और संभाजी राव के बीच हुई लड़ाई हिंदू और मुसलमान को लेकर थी तो मैं इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं हूं।