कंचनजंगा रेल हादसा स्थल बना सेल्फी प्वाइंट- सज गई खाने पीने की दुकानें
बड़ी संख्या में पहुंचकर सेल्फी लेने वाले लोगों की वजह से अब वहां पर खाने-पीने की दुकानें भी सज गई है।
जलपाईगुड़ी। सोशल मीडिया पर चल रहे रील वायरल करने के फैशन की चकाचौंध में अंधे हुए लोगों ने अब कंचनजंगा रेल हादसा स्थल को पर्यटन स्थल का रुप देते हुए उसे सेल्फी पॉइंट में तब्दील कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचकर सेल्फी लेने वाले लोगों की वजह से अब वहां पर खाने-पीने की दुकानें भी सज गई है।
दरअसल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में सोमवार को हुए एक बड़े हादसे में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने सवारियां लेकर जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन की एक बोगी उछलकर दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई थी और इस भयानक हादसे में 15 लोगों की मौत होने के अलावा पांच दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इतने खौफनाक मंजर वाले स्थान को अब रील बनाने की लत में पूरी तरह डूब चुके लोगों ने पर्यटन स्थल बना दिया है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचकर वहां सेल्फी खींच रहे हैं और रील बनाते हुए तरह-तरह की भाव-भंगिमाएं कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में सेल्फी लेने वाले लोगों को दुघर्टना स्थल पर पहुंचते हुए देखकर अब स्थानीय लोगों ने वहां पर पानी और नाश्ता आदि खाने-पीने की चीज बेचनी शुरू कर दी है। सेल्फी लेने वालों की उमड रही भारी भीड़ की वजह से 15 लोगों की जान लेने वाली यह जगह अब लोगों के लिए पर्यटन स्थल बन गई है।