कुत्ते की मौत का सदमा-पानी की टंकी से कूदी युवती- फिर उसके बाद..
गंभीर रूप से अस्पताल ले जाई गई युवती को चिकित्सकों द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया है।
मेरठ। नीट क्वालीफाई करने वाली युवती ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़ने के बाद नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से अस्पताल ले जाई गई युवती को चिकित्सकों द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पर हुई एक कुत्ते की मौत के बाद युवती सदमे में आ गई थी।
शुक्रवार को महानगर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एंक्लेव में रहने वाले संजय त्यागी की 24 वर्षीय बेटी गौरी इलाके में पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई गई पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई। जब तक लोगों की निगाह उसके ऊपर पड़ी और उन्होंने उसे नीचे कूदने से रोका, इससे पहले ही युवती ने पानी की टंकी से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हुई युवती को परिजन तुरंत महानगर के कैलाशी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवती को राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि जानवरों से अत्यधिक प्रेम करने वाली युवती ने बुधवार को सड़क पर हुई किसी कुत्ते की मौत को देख लिया था, जिसके बाद वह सदमे में आ गई थी। रात भर सदमे में रही युवती का अगला दिन भी कुछ उदासी के माहौल में गुजरा। फिलहाल परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही से इनकार किया है।