सड़क पर वही दारू की गंगधार- कैंटर पलटते ही बोतल लगे लोग लूटने

हादसे में तकरीबन 15 लख रुपए से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Update: 2024-05-26 10:10 GMT

बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा केंटर अनियंत्रित होने के बाद पेड़ से जा टकराया। टक्कर होते ही कैंटर के पलटने से सड़क पर दारू की गंगधार बहने लगी। हादसे का शिकार हुए केंटर में दारू भारी देखकर लोगों में बोतले लूटने की और मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया और गाड़ी को सड़क से हटवाकर रास्ता सुचारु किया।

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के काशीपुर से कैंटर चालक अपनी गाड़ी में शराब की बोतले लादकर उन्हें टिहरी चंबा ले जा रहा था। बिजनौर जनपद के मंडावली थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा के पास पहुंचते ही एक डंपर ने कैंटर में टक्कर मार दी। जिसे अनियंत्रित हुई गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई।

इस दौरान कैंटर में भरी दारू की बोतले फूट गई और उससे शराब की गंगधार सड़क पर बहने लगी। राहगीरों के अलावा जब अन्य लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को उठाकर अस्पताल भिजवाने के बजाय सड़क पर पड़ी दारू की बोतलों को उठाकर वहां से भागने में मशगूल हो गए।

इसी बीच मानवता दिखाते हुए किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए कैंटर ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में तकरीबन 15 लख रुपए से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Tags:    

Similar News