वृंदावन से लौट रहे लोगों की पिकअप ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर पलटी

हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और बेकाबू हुई पिकअप सड़क किनारे पलट गई।;

Update: 2025-03-16 08:12 GMT

मथुरा। वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की मैक्स पिकअप लबालब भूसा लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसे में घायल हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में हुए हादसे में अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला ताल के रहने वाले श्रद्धालु वृंदावन में मंदिरों दर्शन करने के बाद मैक्स पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे।

दंगोली तिराहे पर पहुंचते ही सामने से आ रही भूसा भरी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और बेकाबू हुई पिकअप सड़क किनारे पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मौके पर जमा व्यक्तियों की सहायता से पिकअप में सवार 20 लोगों में से 16 घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News