कारोबारी से लूट करके भागे बदमाश के पैर में लगी गोली- साथी भी अरेस्ट

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही थी।

Update: 2024-05-26 06:51 GMT

लखनऊ। गेहूं कारोबारी से लूट करने के बाद फरार हुए बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश का साथी भी इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को डीसीपी उत्तरी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया है कि 22 मई की दोपहर गेहूं कारोबारी आरिफ के ऊपर फायरिंग करते हुए ₹20000 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम इस घटना के खुलासे में लगी हुई थी।

डीसीपी ने बताया है कि शुक्रवार की रात लूट करके भागे बदमाशों की लोकेशन क्राइम ब्रांच को इटौंजा-कुर्सी रोड पर होने की प्राप्त हुई। उन्होंने बताया है कि रविवार की तड़के तकरीबन 2:30 बजे चेकिंग करती हुई घूम रही क्राइम ब्रांच की टीम को महोना बड़ी नहर पुलिया के पास बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध नजर आए। जिन्होंने पुलिस टीम को देखते गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जवाबी मोर्चा संभालते हुए जब पुलिस ने फायरिंग की तो बाराबंकी के रहने वाले आरिफ के पैर में पुलिस की गोली जा लगी, भागने के प्रयासों में बदमाशों की बाइक और नियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए एनकाउंटर में जख्मी हुए आरिफ के साथ उसके साथ ही को भी दबोच लिया।

डीजीपी ने बताया है कि आरिफ के साथ गुंडबा का रहने वाला रेहान गाजी भी लूट में शामिल था। दोनों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने गेहूं कारोबारी एवं पुलिस के खिलाफ की गई फायरिंग में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया।

Tags:    

Similar News