फोन छीनकर भागे लुटेरो के पीछे भागी छात्रा वापस लौटी तो नहीं मिली साईकिल

झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भागे बाइक सवारों के पीछे भागी और वापस लौटी तो साईकिल भी गायब मिली।;

Update: 2022-09-18 08:23 GMT

कानपुर। एक कहावत है कि भंडारे में गया तो पूडी खत्म और बाहर आया तो चब्बल गायब। ऐसा ही कानपुर की एक छात्रा के साथ हुआ है। झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भागे बाइक सवारों के पीछे भागी और वापस लौटी तो साईकिल भी गायब मिली।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर इलाके में स्कूली छात्रा साईकिल से कोचिंग जा रही थी। इसी बीच बारासिरोही निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव आर्मी की बेटी तनु से बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीना और वहां से फरार हो गये। छात्रा शोर मचाते हुए अपनी साईकिल छोड़कर युवकों को पीछे भागी और वहां से लौटी तो उसकी साईकिल भी वहां नहीं थी। छात्रा को रोती हुई देख वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।


Tags:    

Similar News