बारिश का सितम जारी- रास्ते हुए अवरुद्ध दो दिनों के लिए स्कूल बंद
स्कूलों से इसके मैसेज सवेरे ही अभिभावकों के फोन पर भेज दिए गए थे।
शाहजहांपुर। झमाझम मानसूनी बारिश ने चारों तरफ बदहाली के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। भारी बारिश को देखते हुए सभी बोर्डो के कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद करते हुए इनमें अवकाश घोषित कर दिया गया है।
समूचे देश के साथ-साथ पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहने से चारों तरफ पानी ही पानी के हालात उत्पन्न हो गए हैं। रविवार को दिन भर बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में जहां दिनभर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा, वहीं रात में हुई झमाझम बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है।
सोमवार को सवेरे से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से बरेली पीलीभीत और शाहजहांपुर में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शाहजहांपुर जनपद में भारी बारिश को देखते हुए सभी बोर्डो के कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी की ओर जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सोमवार एवं मंगलवार को विद्यालय नहीं खोले जाएंगे।
बीएसए दिव्या गुप्ता की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है की बरेली और पीलीभीत में केवल सोमवार के लिए आठवीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं। स्कूलों से इसके मैसेज सवेरे ही अभिभावकों के फोन पर भेज दिए गए थे।