सर्दी से बचने को अंगीठी जलाकर सोया परिवार ऐसे हालातों में मिला
सर्दी के सितम से बचने को बंद कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सोया हुआ परिवार सवेरे के समय बेहोश हुआ मिला है।
वाराणसी। सर्दी के सितम से बचने को बंद कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सोया हुआ परिवार सवेरे के समय बेहोश हुआ मिला है। कमरे के भीतर भरे धुएं में दम घुटने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता एवं उसकी मां और एक अन्य बेटा जिंदगी पाने के लिए मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं।
जौनपुर के चंदवद इलाके में किराए के मकान में रहने वाला पिक अप ड्राइवर राहुल कुमार बुधवार की रात दरेखू गांव में सर्दी से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाकर पत्नी रिंकी और दो बच्चों के साथ सोया था। बृहस्पतिवार की सवेरे जब राहुल और उसके परिवार का कोई भी सदस्य काफी दिन चढ़े तक भी घर से बाहर नहीं दिखाई दिया तो चिंतित हुए पडौस के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खटखटाने पर भी जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर राहुल के मकान में दाखिल हुई तो वहां चारों तरफ धुआं भरा हुआ था और राहुल व उसके परिवार के लोग बेहोश हुए पड़े थे। आनन-फानन में सभी को मकान से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर राहुल के 2 वर्षीय बेटे को मृत घोषित कर दिया है। राहुल और उसकी पत्नी तथा उसके 5 वर्षीय एक अन्य बच्चे अनुज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।