मालिक को बचाने को सांप से भिड़ गया कुत्ता- आधा घंटा चली फाइट
तकरीबन आधा घंटे तक चली जोरदार फाइट के बाद आखिरकार जूली ने सांप को पटक-पटक कर मार डाला।;
मिर्जापुर। किसी तरह से घर के भीतर पहुंचे सांप से अपने मालिक को बचाने के लिए पालतू कुतिया उसके साथ भिड़ गई। तकरीबन आधा घंटे तक चली फाइट में कुतिया ने आखिर में सांप को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार डाला। हालांकि इस दौरान सांप ने भी कुतिया के शरीर में कई बार डंक मारे, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाई गई कुतिया अब सुरक्षित होना बताई जा रही है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के तिलठी गांव का होना बताया जा रहा है। गांव में रहने वाले प्रवेश दुबे ने डाबरमेंन नस्ल की एक कुतिया पाल रखी है जिसे प्यार से परिवार के लोग जिम्मी कह कर बुलाते हैं। जिम्मी की 2 साल की संतान जूली ने कुछ दिन पहले ही 4 बच्चों को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि 4 नवंबर की दोपहर अचानक प्रवेश दुबे को अपनी कुतिया जूली की जोर जोर से भोकने की आवाज सुनाई दी, जैसे ही प्रवेश में बाहर आकर देखा तो सामने 5 फीट लंबा सांप जूली के साथ भिड़ रहा था। जूली भी मुख्य दरवाजे में घुसने की कोशिश कर रहे सांप को रोकने के लिए उसके साथ जमकर लड़ाई कर रही थी। तकरीबन आधा घंटे तक चली जोरदार फाइट के बाद आखिरकार जूली ने सांप को पटक-पटक कर मार डाला। इसके बाद प्रवेश दुबे ने कुतिया के प्रहारों से मरे सांप को उठाकर बाहर खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जूली प्रवेश दुबे के परिवार को बचाने का काम कर चुकी है।