365 केस सुलझाने वाले पुलिस डाॅग की मौत, महाराष्ट्र पुलिस ने दी आखरी विदाई
बीड पुलिस ने ट्वीट कर रॉकी की मौत की जानकारी दी और इसपर दुख जताया।
बीड । महाराष्ट्र के बीड में 365 मामलों को सुलझाने वाला पुलिस टीम का भरोसेमंद कुत्ता रॉकी नहीं रहा. रविवार को उसकी मौत हो गई. रॉकी की मौत के बाद बीड पुलिस ने उसे अंतिम विदाई दी. रॉकी सभी पुलिसकर्मियों का चहेता था. बीड पुलिस ने ट्वीट कर रॉकी की मौत की जानकारी दी और इसपर दुख जताया।
बीड पुलिस ने ट्वीट किया, शाम 4 बजे हमारा साथी और कलीग रॉकी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उसने 365 मामलों को सुलझाने में हमारी मदद की थी. उसकी मौत से बीड पुलिस परिवार अत्यधिक शोक में है। बहादुर कुत्ते को श्रद्धांजलि दी गई। इस ट्वीट के साथ बीड पुलिस ने रॉकी की एक तस्वीर भी शेयर की।
बीड पोलिसांतील श्वान सेनानी रॉकी याचे आज पहाटे 4.00 वा दीर्घ आजारातून दुःखद निधन झाले.या सेनानीने बीड पोलिसांतील 356 गुन्ह्याच्या तपासात कार्य करून गुन्हे उघडकीस आणले आहेत.या शहीद श्वान सेनानीला शोकाकूल बीड पोलीस परिवाराकडून शोक सलामी देऊन भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करण्यात आली. pic.twitter.com/8X2qD3TLTw
— SPBeed (@BEEDPOLICE) August 15, 2020
बता दें कि पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम में कुछ कुत्ते विशेष तौर पर प्रशिक्षित होते हैं. इन कुत्तों को ड्रग्स की पहचान, विस्फोटक की पहचान, सबूत ढूंढने और लोगों का खोज निकालने की खास ट्रेनिंग दी जाती है।