केदारनाथ में उमड़ रही भीड़ ने दर्शन कर तोड़े अभी तक के रिकॉर्ड

दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ के लिए व्यवस्था बनाने में पुलिस और प्रशासन को निरंतर जद्दोजहद करनी पड़ रही है।;

Update: 2024-05-28 11:10 GMT

देहरादून। बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़ ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ के लिए व्यवस्था बनाने में पुलिस और प्रशासन को निरंतर जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

आरंभ हो चुकी उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के साथ केदारनाथ धाम यात्रा के लिए इतिहास में पहली बार यात्रियों का भारी हुजूम उमड़ रहा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि केदारनाथ घाटी से लेकर केदारनाथ धाम तक का इलाका यात्रियों से भरा हुआ पड़ा है।

इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिए उम्मीद से ज्यादा तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं, जिसके चलते अभी तक के पुराने रिकार्ड ध्वस्त होते हुए जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि पिछली यात्रा में बने सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए इस बार मात्र 18 दिन में पांच लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस बार शुरुआत से लेकर अब तक प्रत्येक दिन तीस हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन भी केदारनाथ धाम की यात्रा की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं। बाबा केदार के मंदिर तक पहुंचने वाले पैदल मार्ग सहित धाम में यात्रियों को शौचालय, विद्युत, संचार, रहने व खाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक हैलीपैड, धाम, पैदल मार्ग, यात्रा पड़ावों और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News