पूर्व DGP की हत्या में खून से सने हुए मिले पत्नी के हाथ- मिर्च पाउडर..
ओमप्रकाश पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था।;
बेंगलुरु। राज्य के पूर्व डीजीपी के मर्डर में पत्नी के हाथ खून से सने हुए मिले हैं। पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के मुताबिक अरेस्ट की गई पत्नी ने पहले पूर्व डीजीपी पर मिर्च पाउडर फेंका था और फिर हाथ बांधने के बाद उन्हें चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
सोमवार को कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु स्थित घर में मिली पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की डेड बॉडी के संबंध में खुलासा करते हुए कहा है कि पूर्व डीजीपी की हत्या उनकी ही पत्नी ने की है।
पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच बीते दिन दोपहर के समय किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। एनडीटीवी के मुताबिक इस झगड़े से आहत हुई पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने ओमप्रकाश के ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया था, जिससे उन्हें आंखों से दिखना बंद हो गया था।
इसके बाद पल्लवी ने पूर्व डीजीपी को रस्सी से बांधा और फिर चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। मर्डर की इस वारदात के दौरान पत्नी पल्लवी द्वारा 68 वर्षीय ओमप्रकाश पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था।
उधर पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेस ने एक टीवी चैनल पर दिए बयान में अपनी मां को मानसिक बीमारी से पीड़ित होना बताते हुए कहा है की
कि मां पल्लवी कई गंभीर मानसिक बीमारियों से जूझ रही है, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा है।