बदमाशों का साहस- लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार का घर खंगालकर करोड़ों...
मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया।;
मथुरा। नए साल के मौके पर परिवार के साथ गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार का घर खंगालते हुए बदमाशों ने तकरीबन एक करोड रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस किया है। चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम की मदद से चोरों के साक्ष्य जुटाए है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार कारोबारी सुशील दीवान नए साल के मौके पर परिवार के साथ गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए गए थे।
सवेरे के समय जब वह वापस लौटकर आए तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। मथुरा के होली गेट के पूजा मार्केट में मंगलम साड़ी के नाम से दुकान करने वाले सुशील दीवान की छोटी बेटी ज्योति माहेश्वरी की शादी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भतीजे राजीव से हुई है।
लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के मकान में करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही सीओ श्वेता वर्मा ने सतोहा चौकी की पाॅश कॉलोनी की शिबासा स्टेट में हुई चोरी की इस वारदात को लेकर जानकारी इकट्ठा की।
मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि चोर 700 ग्राम सोना और नगदी लेकर गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन एक करोड रुपए है। पुलिस दौड़ धूप करते हुए करोड़ों की चोरी करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में तेजी के साथ जुटी हुई है।