शादी में जा रहे लोगों की कार खड़े ट्रक से टकराई- मौके पर चीख पुकार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-03-01 11:17 GMT

बहराइच। सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन लगातार बड़े हादसों का सबब बनते हुए लोगों की जान को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। शादी समारोह में जा रहे लोगों की गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए 6 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखीमपुर जनपद के पोखरपुर इलाके के रहने वाले नागेंद्र कुमार, रंजीत, विवेक, रवि प्रकाश, मनीष, धनंजय प्रताप एवं चंदू गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

नानपारा लखीमपुर मार्ग से होते हुए जा रही यह कार जब गिरगिट्टी चौराहे पर पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी टोयोटा कार टकरा गई। हादसा होते ही टोयोटा गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और हादसे में चंदू की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना मोतीचूर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने चंदू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News