कमेटी से जुड़े लोगों ने चार मंजिला मस्जिद पर बजाना शुरू किया हथौड़ा

नगर निगम ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया था लेकिन मौके पर मस्जिद बनी रह गई थी।;

Update: 2025-03-01 12:20 GMT

गोरखपुर। सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई चार मंजिला मस्जिद को कमेटी के लोगों ने खुद ही हटाना शुरू कर दिया है गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से दिए गए अल्टीमेटम में कहा गया है कि अगर मस्जिद कमेटी अतिक्रमण को खुद नहीं हटती है तो ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

शनिवार को गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे के पास बनी चार मंजिला मस्जिद पर एक्शन शुरू हो गया है। मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों ने अवैध अतिक्रमण को अपने हाथों से हथोड़ा बजाकर हटाना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 40 साल पहले घोष चौराहे के पास खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा होना शुरू हुए थे। कई मैकेनिक अस्थाई निर्माण कर वहां गाड़ियां रिपेयरिंग करने का काम करने लगे थे। धीरे-धीरे मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों ने टीन शेड आदि लगाकर छोटे-छोटे घर और दुकान तैयार कर ली थी।

इसी जमीन के बीचो-बीच मस्जिद बना ली गई थी चार दीवार बनाकर टीन शेड डाला गया था जिसे बाद में पक्का निर्माण करते हुए चार मंजिला बना दिया गया था। नगर निगम के दफ्तर से 500 मीटर की दूरी पर ₹20492 स्क्वायर फीट एरिया में जिस जगह पर मस्जिद बनी है उसकी कीमत तकरीबन 100 करोड रुपए होना बताई गई है।

वर्ष 2024 की 22 जनवरी को नगर निगम ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा दिया था लेकिन मौके पर मस्जिद बनी रह गई थी।

अब नगर निगम की ओर से मस्जिद कमेटी को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News