पानी पिला रही मालकिन की गर्दन को पकड़ा और चबा गया ऊंट
भारी गमगीन माहौल में परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।;
हाथरस। रोजमर्रा के सामान को लाने और ले जाने के लिए परिवार ने जिस ऊंट को लाड प्यार के साथ पाला था, उसी ऊंट ने पानी पिला रही अपनी मालकिन की गर्दन पकड़कर उसका गला जबड़े में दबाकर चबा डाला, जिससे महिला की मौत हो गई। भारी गमगीन माहौल में परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।
सासनी कोतवाली क्षेत्र के बसगोई गांव में रहने वाले पप्पू बघेल ने अपनी गुजर-बसर के लिए रोजमर्रा के सामान को लाने ले जाने के लिए ऊंट पाल रखा है, जिससे खेती का सामान और ले जाने का काम लिया जाता है।
रविवार की देर शाम गर्मी के माहौल को देखते हुए पप्पू की पत्नी तोता देवी रोजाना की तरह जब ऊंट को पानी पिला रही थी तो उसी समय किसी वजह से हमलावर हुए ऊंट ने तोता देवी के ऊपर हमला बोल दिया और पानी पिला रही तोता देवी का सिर अपने जबड़े में दबा लिया और उसे चबाना शुरु कर दिया।
ऊंट ने तोता देवी के शरीर के कई अन्य हिस्सों को भी बुरी तरह से चोट पहुंचाई। महिला की चीख-पुकार को सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से पीटकर ऊंट के मुंह से तोता देवी को छुड़ाया। लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर शाम परिजनों ने भारी गमगीन माहौल के बीच तोता देवी का अंतिम संस्कार कर दिया। पालतू ऊंट के हमले से हुई महिला की मौत से अब पूरा परिवार और गांव के लोग हैरान एवं बुरी तरह से परेशान हैं।