खनन माफियाओं का कारनामा - ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला सिपाही

जिस पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही दीपक कुमार के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।;

Update: 2024-06-09 06:25 GMT

पटना। अवैध रूप से खनन कर बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने पर खनन माफिया ने सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है।

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पटना नेशनल हाईवे इलाके में कुछ लोग बालू का खनन कर रहे थे। बताया जाता है कि बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जब खनन करने वाले लोग निकले तब उन्हें सिपाही दीपक कुमार ने रोकने की कोशिश की। जिस पर ट्रैक्टर चालक ने सिपाही दीपक कुमार के ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

खनन माफियाओं के इस दुस्साहस से बिहार पुलिस के सिपाही दीपक कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है। बताया जाता है कि दीपक कुमार बिहार के भोजपुर जिले के निवासी थे तथा अपने परिवार में वह इकलौते बेटे थे।Full View

Tags:    

Similar News