शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री के आवास पर हंगामा- कई हिरासत में
जमीन पर धरना देने के लिए बैठे कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा करते हुए उनके घर का घेराव किया। प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। जमीन पर धरना देने के लिए बैठे कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में ईको पार्क में धरना दे रहे 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पर धावा बोलते हुए उनके घर का घेराव किया है। शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पहले से ही मंत्री के आवास और उसके आसपास भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई थी।
मंत्री आवास के बाहर धरना देकर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने जोरदार नारे बाजी के साथ प्रदर्शन किया। काफी समय तक जब प्रदर्शन शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने धरना देकर बैठे कई कैंडिडेट को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले शुक्रवार को भी टीचर्स की नौकरी को लेकर कैंडिडेट्स ने राजधानी में धरना प्रदर्शन करते हुए खूब बवाल किया था।
आरोप है कि 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई थी। ओबीसी आयोग के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने भी यह बात स्वीकार कर ली थी कि इसमें बड़ी चूक हुई है।
बाद में ओबीसी वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से सूची जारी करके सरकार ने उनकी भर्ती करने की बात कही थी। इस बीच पूरा मामला अदालत में पहुंच गया और हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की एकल पीठ में 13 मार्च को अपना फैसला देते हुए 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट खारिज कर दी थी।