फ्लाईओवर पर दौड़ती टैक्सी बनी आग का गोला- चालक ने किसी तरह...
बताया जा रहा है की हीट होने की वजह से गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे गाड़ी में आग लग गई।
नोएडा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही टैक्सी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचते ही आग का गोला बन गई। आग लगते ही सचेत हुए ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है। बीच सड़क पर गाड़ी में आग लगने की वजह से मौके पर जाम लग गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया है।
बुधवार को नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर के ऊपर टैक्सी नंबर की गाड़ी में चलते-चलते अचानक से आग लग गई। जिस समय आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त गाड़ी के भीतर केवल चालक मौजूद था। आग लगने का पता चलते ही ड्राइवर हौसला दिखाते हुए चलती गाड़ी से अचानक कूद गया। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी अपने आप थम गई और वह धूं धूं करके जलने लगी। बीच सड़क पर गाड़ी जलने की वजह से मौके पर जाम लग गया।
स्थानीय पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी के माध्यम से तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी प्राप्त कर ली। बताया जा रहा है की हीट होने की वजह से गाड़ी के इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे गाड़ी में आग लग गई।