तेज हुआ स्टूडेंट का आंदोलन- प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने लिखा लूट सेवा..

पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट से बातचीत की थी। लेकिन बातचीत विफल रही थी।

Update: 2024-11-12 09:02 GMT

प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा में कई दिनों तक दो पालियों में कराने और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़क पर उतरे स्टूडेंट ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को लूट सेवा आयोग करार देते हुए गेट पर भी यह बात लिख दी है।

मंगलवार को PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षाएं एक दिन से अधिक और पालियों के अंतर्गत करने के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे स्टूडेंट का धरना प्रदर्शन मंगलवार को और अधिक तेज हो गया है।

हालांकि सोमवार की देर रात वार्ता विफल रहने के बाद मंगलवार की सवेरे भी जिलाधिकारी रविंद्र और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट से बातचीत की थी। लेकिन बातचीत विफल रही थी।

इसके बाद आंदोलन को तेज करते हुए स्टूडेंट्स का अब प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंचना शुरू हो गया है। आंदोलन को तेज करते हुए स्टूडेंट ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को लूट सेवा आयोग करार देते हुए गेट पर लूट सेवा आयोग लिखकर अपना विरोध जताया है।

विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ स्टूडेंट सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए कह रहे हैं कि जो वन नेशन वन इलेक्शन का ख्वाब बन रहे हैं, वहीं वन एग्जाम वन शिफ्ट से पीछे हट रहे हैं। एक स्टूडेंट ने अपनी पोस्ट में लिखा है आप स्वयं को सुनने के लिए बुलाते हैं तो प्रेम, अब हम अपनी सुनाने आए है तो बेरिकेडिंग का फ्रेम।

छात्रों के आंदोलन के चलते अब उत्तर प्रदेश लोकसभा सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के साथ पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। अभ्यर्थी एक ही दिन में परीक्षाएं कराये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News