छात्र आंदोलन- स्टूडेंट के बेकाबू होने के बाद हाई लेवल मीटिंग शुरू

जिसके चलते बैक फुट पर आई पुलिस अब लोक सेवा आयोग दफ्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लग गई है।

Update: 2024-11-14 08:07 GMT

प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के विरोध में धरना दे रहे छात्रों को जबरदस्ती उठाने को लेकर हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है, जिसमें छात्रों की डिमांड को लेकर कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है।

बृहस्पतिवार को प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के विरोध में चौथे दिन भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने धरना देते हुए अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं।

बृहस्पतिवार की सवेरे सादी वर्दी में पहुंचे पुलिस वाले जब चार छात्रों को जबरन खींच कर अपने साथ ले गए तो आंदोलन स्थल पर मौजूद स्टूडेंट के बुलावे पर पहुंचे हजारों छात्र पुलिस द्वारा की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के गेट के पास तक पहुंच गए।

जिसके चलते बैक फुट पर आई पुलिस अब लोक सेवा आयोग दफ्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लग गई है।

उधर छात्रों के अभी तक धरने पर डटे रहने पर आयोग में हाई लेवल मीटिंग शुरू की गई है। जिसमें जिलाधिकारी के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अवसर मौजूद रहकर गंभीर चिंतन कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि कुछ देर में छात्रों की डिमांड को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। कल से आयोग भी तीन दिन के लिए बंद हो रहा है, इसलिए आज से पूरी उम्मीद है कि आज छात्रों की डिमांड को लेकर कोई निर्णय हो जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News