छात्र आंदोलन- पुलिस ने छात्रों को जबरन उठाया- स्टूडेंट के साथ झड़प

इससे पहले तीसरे दिन भी छात्रों की मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकल सका था।

Update: 2024-11-14 05:10 GMT

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना दे रहे तकरीबन बीस हजार स्टूडेंट के खुद उठने की उम्मीद खत्म होने के बाद आज छात्रों के आंदोलन में पुलिस की एंट्री हो गई। भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस की छात्रों के साथ जबरन उठाने के मामले को लेकर जोरदार झड़प हो गई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए गालियां बकी है।

बृहस्पतिवार को भी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा दो से अधिक दिन और पालियों में कराने का का विरोध करते हुए धरना दे रहे छात्रों के आंदोलन में पुलिस की एंट्री हो गई।

सवेरे के समय पूरे साजो सामान के साथ धरना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने छात्रों को उठाने की कोशिश की, जिसके चलते स्टूडेंट की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई है।

छात्रों का आरोप है कि जबरदस्ती उन्हें धरना स्थल से उठा रही पुलिस द्वारा उनके साथ बदसलूकी करते हुए जमकर गालियां बकी गई है। धरना स्थल पुलिस ने तीन तरफ से पूरी तरह सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि सादी वर्दी में पहुंची पुलिस चार स्टूडेंट को जबरन घसीट कर धरना स्थल से ले गई है। इस दौरान कई छात्राओं के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन छात्र अभी तक भी धरने पर डटे हुए हैं।

इससे पहले तीसरे दिन भी छात्रों की मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकल सका था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर धरना स्थल पर काफी संख्या में छात्राएं भी पहुंची है। पुलिस ने आयोग जाने वाले हर मार्ग पर कई लेयर बेरिकेडिंग करते हुए तकरीबन इलाके को सील कर दिया है। इसके बावजूद लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए छात्रों ने राष्ट्रगान किया।Full View

Tags:    

Similar News