पुलिस की नाकामी से हुई हिंसा थमी- इंटरनेट बंद- लगाई धारा 144

प्रदर्शनकारियों से हुई झड़पों की चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।;

Update: 2025-04-09 07:23 GMT

कोलकाता। वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन की नाकामी से भडकी हिंसा अब थम गई है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है और हिंसा वाले क्षेत्रों में अब हालात सामान्य हैं, हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद करने के साथ धारा 144 लागू है।

बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार की देर शाम नए वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध के दौरान भडकी हिंसा अब पूरी तरह से थम गई है। आज हालात पूरी तरह से सामान्य है और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।

इलाके के रघुनाथगंज तथा सुती थाना इलाके में धारा 144 लगाने के साथ जंगीपुर साउथ डिविजन के अंतर्गत इलाके में इंटरनेट सेवाएं 11 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार की शाम वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई थी।

उपद्रवियों की भीड़ ने कई वाहनों को आग लगाने के अलावा पुलिस की गाड़ियों को भी अपना निशाना बनाया था। प्रदर्शनकारियों से हुई झड़पों की चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

नए वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन कर रहा था, पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस का मुकाबला करते हुए उसके ऊपर पत्थर फेंके।

पुलिस को उन्हें खदेडने के लिए आंसू गैस के अलावा लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा।Full View

Tags:    

Similar News