घर के अंदर लगी आग से हुआ सिलेंडर ब्लास्ट- पिता पुत्र की मौत

हालांकि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2025-04-09 06:51 GMT

पुणे। घर के भीतर गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के लगी आग की चपेट में आकर पिता पुत्र की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने मकान में लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस ने हादसे में मरे पिता पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

महाराष्ट्र के पुणे शहर के वारजे इलाके में बुधवार की तड़के हुए बड़े हादसे में गैस सिलेंडर फटने से घर के भीतर आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई है।

मकान में हुए धमाके के बाद लगी आग की लपटों को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से मकान में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक पिता पुत्र बुरी तरह से झूला चुके थे। हालांकि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मकान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे तो पिता पुत्र बुरी तरह से झुलसे हुए मिले थे। फायर कर्मियों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News