यूनिवर्सिटी के भीतर दो गुटों में संघर्ष- बाउंसर भी धुने गये
यूनिवर्सिटी के भीतर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर लात एवं घूंसों से जमकर प्रहार किए गए।
मेरठ। वर्चस्व की लड़ाई के लिए यूनिवर्सिटी के भीतर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर लात एवं घूंसों से जमकर प्रहार किए गए। इस दौरान बीच-बचाव कराने के लिए आए बाउंसरों के साथ भी छात्रों द्वारा मारपीट की गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप कर मामले को संभाला। फिलहाल वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस बवाल काटने वाले स्टूडेंट की पहचान कर रही है।
शुक्रवार को महानगर के गंगानगर इलाके में स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के भीतर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। किसी बात को लेकर आपस में भिड़े दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों गुट के छात्रों ने एक दूसरे के ऊपर लात, घूंसे और मुक्के बरसाए।
वर्चस्व की इस जंग के दौरान विरोधियों को चोट पहुंचाने के लिये डंडो का भी सहारा लिया गया। छात्रों की इस मारपीट में यूनिवर्सिटी परिसर में बैठकर दोपहर का भोजन कर रहा बी फार्मा का छात्र साहिल भी चपेट में आ गया। कुछ छात्र उसके पास पहुंचे और नाम पूछते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
एसएसपी के दफ्तर पहुंचे इस घायल छात्र ने दोनों गुटों की लड़ाई की वीडियो भी पुलिस को दिखाई है। जिस समय छात्र लड़ रहे थे तो सामने की बिल्डिंग में से किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना ली थी। बताया जा रहा है कि जब बाउंसर बीच-बचाव कराने के लिए मौके पर पहुंचे तो छात्रों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। पुलिस अब यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मारपीट करने व बवाली छात्रों की पहचान करने में जुटी हुई है।