हिंसा के विरोध में बुलाए बंद में फिर हुआ पथराव और लाठीचार्ज
सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरी हजारों की भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हिंसा और पथराव के विरोध में आयोजित किए गए शहर बंद के दौरान एक बार फिर से हिंसा हो गई है। सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरी हजारों की भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया है। जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में शुक्रवार को हुई हिंसा और पथराव के विरोध में दूसरे पक्ष की ओर से शहर में बंद का आह्वान किया गया है। सवेरे ही शहर के राजकमल चौक एवं गांधी चौक पर हजारों की संख्या में उमडी भीड़ सड़कों पर उतर गई और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि फिलहाल शहर में पत्थरबाजी जारी है और पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। भारी भीड़ को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात फोर्स को भी शहर में बुला लिया गया है। त्रिपुरा में हुए सांप्रदायिक दंगों के विरोध में महाराष्ट्र के कई शहरों में शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों की ओर से बंद का ऐलान किया गया था। रजा अकादमी नाम की एक संस्था की ओर से इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी की गई, जिसके चलते नांदेड़, मालेगांव और अमरावती में हिंसा की वारदात देखने को मिली थी। हिंसा में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके अलावा हिंसा की वारदात में तकरीबन दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हुए थे। घायलों में शामिल दो पुलिस अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।