निशाने पर था सेलिब्रेट- लॉरेंस गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार- 7 पिस्टल..
पुलिस पकड़े गए बदमाशों द्वारा हथियार ले जाए जाने के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।;
मुंबई। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके में घेराबंदी करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सात पिस्टल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस को अंदेशा है कि पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर कोई बड़ा सेलिब्रिटी था।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने माया नगरी के अंधेरी इलाके में घेराबंदी करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अफसर ने बताया है कि संपर्कों से मिली विशेष सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विकास ठाकुर और विक्की, सुमित कुमार दिलावर, श्रेया यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों में सुमित कुमार और विकास हिस्ट्रीशीटर है और पकड़े गए सभी बदमाश राजस्थान बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए अंदेशा जताया है कि लारेंस बिश्नोई गैंग के इन सदस्यों के निशाने पर कोई बड़ा सेलिब्रिटी था। पुलिस पकड़े गए बदमाशों द्वारा हथियार ले जाए जाने के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।